पनियाला मोड़ पर होगा कोटपूतली-बहरोड़ जिले का मुख्यालय, 430 बीघा में बनेंगे दफ्तर, निवेश बढ़ेगा

  • 11 months ago
  • 0

कोटपूतली-बहरोड़ जिले का शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी हो गया। नए जिले का मुख्यालय बहरोड़ और कोटपूतली के बीच पनियाला मोड पर बनेगा। यहां से बहरोड़ 15 किमी दूर है। नए जिले के 55 जिला स्तरीय कार्यालयों के लिए कालूहेड़ा में 300 बीघा जमीन आवंटित हुई है।

यहां एडीएम, एएसपी, नगर परिषद, डीटीओ, रोड़वेज डिपो, महिला व पुरूष के दो सरकारी कॉलेज, जिला अस्पताल, कृषि महाविद्यालय, कृषि अनुसंधान केंद्र, 220 केवी के दो ग्रिड स्टेशन, बिजली निगम व पीडब्ल्यूडी एक्सईएन कार्यालय, 4 एडीजे कोर्ट सहित 8 विभिन्न न्यायालय, कृषि उपज मंडी, सब्जी मंडी, कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे। भवन बनने तक वैकल्पिक भवनों में दफ्तर चलेंगे। नए जिले की 2 नेशनल हाइवे जयपुर-दिल्ली और पनियाला से बड़ोदामेव व अंबाला, दो स्टेट हाइवे अलवर व सीकर से कनेक्टिविटी मिलेगी। पनियाला मोड़ पर पुलिस लाइन के लिए 80 बीघा, मिनी सचिवालय के लिए 50 बीघा जमीन दी गई है। इनके लिए कुल करीब 410 करोड़ रुपए की जरूरत होगी। जिले में 189 पटवार मंडल, 48 भू-अभिलेख निरीक्षक सर्किल, 1 उपतहसील होगी। इनके भवन बनने पर बड़ा खर्च होगा। प्रोपर्टी बूम आने व नए उद्योग लगने मे भी निवेश बढ़ेगा। करीब 1 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा का निवेश होगा। जिला स्तरीय कार्यालय स्थापित होने से नया स्टाफ लगाना पड़ेगा। इसमें 2 हजार से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी लगेंगे।

Source : https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/neemrana/news/headquarter-of-kotputli-behror-district-will-be-at-paniala-turn-offices-will-be-built-in-430-bighas-investment-will-increase-131641382.html

Join The Discussion

Compare listings

Compare
Open chat
Hello 👋
Can we help you?